भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ( Comptroller and Auditor General) की रिपोर्ट की संवीक्षा लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) द्वारा की जाती है।
Note :-
यह समिति जांच करने वाले विषयों का चयन संघ के लेखाओं से संबंधित भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्टों में से करती है जिन्हें संसद के प्रत्येक सदन में रखा जाता है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक भी समिति की बैठकों में भाग लेकर उसकी सहायता करता है। लोक लेखा समिति को प्राक्कलन समिति की 'जुड़वां बहन' कहा जाता है।
अतः उपरोक्त सभी विकल्पों में से विकल्प (c) सही होगा।