श्री रकाब गंज साहिब, नई दिल्ली सिखों के पाँच तख्तों की सूची में शामिल नहीं है। अतः विकल्प (3) सही उत्तर होगा।
श्री रकाब गंज साहिब एक गुरुद्वारा है जहाँ 9वें गुरु तेग बहादुर का दाह संस्कार हुआ था।
- श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो, बठिंडा, छठे गुरु हरगोविंद की स्मृति में बनाया गया था।
- श्री पटना साहिब, पटना को तख्त श्री हरमन्दिरजी साहिब के नाम से जाना जाता है।
- पटना साहिब में सिखों के 10वे गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था।
- श्री केशगढ़ साहिब, आनंदपुर पंजाब के रुपनगर जिला में स्थित है।
- श्री केशगढ़ साहिब गुरु गोविंद सिंह से संबंधित है।
- श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में है, जो पहला तख्त
- श्री हुजूर साहिब नांदेड़, महाराष्ट्र राज्य में है, यहाँ पर आदिग्रंथ को 'गुरुगद्दी' सौपी गई थी।