DNS का पूर्ण रूप डोमेन नेम सिस्टम (Domain Name System) है।
IP एड्रेस को इन्टरनेट प्रोटोकॉल कहते हैं।DNS, डोमेन नेम को आईपी एड्रेस में ट्रांसलेट करता है ताकि ब्राउजर इंटरनेट रिसोर्सेस को लोड कर सकें।
- 1998 से IP Address को मानक बना दिया गया है तथा यह 128 Bits का बना होता है।
- www को वर्ल्ड वाइड वेब कहते हैं, इसका निर्माण टिम बनर्स ने किया था।
- पहला IP एड्रेस APRANET के लिए बनाया गया था ।