भारत (India) ने चीन (China) के साथ पंचशील संधि पर हस्ताक्षर किए थे। पंचशील समझौता पर 29 अप्रैल, 1954 को हस्ताक्षर हुए थे।
चीन के क्षेत्र तिब्बत और भारत के बीच व्यापार और आपसी संबंधों को लेकर यह समझौता हुआ था। पंचशील समझौता तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) तथा चीन के प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई (Chow En Lai) के मध्य हुआ था।