मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad) कांग्रेस के सबसे युवा अध्यक्ष थे। उन्होंने क्रिप्स मिशन और लॉर्ड वेवल के साथ बातचीत की थी।
अबुल कलाम आजाद 1940 से 1945 तक काँग्रेस के अध्यक्ष थे। इस बीच काँग्रेस का कोई अधिवेशन नहीं हुआ।
- 1940 ई० में काँग्रेस का अधिवेशन रामगढ़ में हुआ था, जिसके अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद थे।
- 1923 ई० में दिल्ली में काँग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम आजाद थे, जो अब तक के सबसे युवा काँग्रेस अध्यक्ष थे। (अध्यक्ष बनने के समय उम्र 40 वर्ष था)।
- 1946 के मेरठ काँग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता जे०बी० कृपलानी ने किया।