फ्रेंच विशेषज्ञ की सहायता से हैदर अली ने 1755 में डिंडीगुल में आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना की थी।
1761 ई० में हैदर अली मैसूर का शासक बना।
हैदर अली के नेतृत्व में प्रथम एवं द्वितीय ऑग्ल- मैसूर युद्ध हुए।
जिसमें इन्होंने अंग्रेजों का डटकर सामना किया।
हैदर अली ने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की सहायता से डिंडीगुल में आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना की थी।
हैदर अली का उत्तराधिकारी उनका पुत्र टीपू सुल्तान हुआ।