सेठ जमनालाल बजाज (Seth Jamanlal Bajaj) गांधीजी के निकट सहयोगियों में से थे।
वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष (Treasurer) थे। वह वर्ष 1930 में जेल गए।
वह ब्रिटिश सरकार द्वारा राय बहादुर की पदवी त्याग कर वर्ष 1921 में असहयोग आंदोलन में भाग लिए।