तिब्बती पठार अंतरपर्वतीय पठार (Intermountain Plateau) का सबसे अच्छा उदाहरण है। तिब्बत पठार मध्य व पूर्व एशिया में स्थित है, इसकी लम्बाई 2500 किलोमीटर व चौड़ाई 1000 किलोमीटर है।
यह पठार 25,00,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पठार में तिब्बत का अधिकतर भाग, चीन का पश्चिम हिस्सा, भारत में लद्दाख का हिस्सा शामिल है।
यह दक्षिण में हिमालय पर्वत श्रृंखला से लेकर उत्तर में टकला मकान रेगिस्तान तक विस्तृत है।