डीआरडीओ द्वारा विकसित दक्ष रोबोट (Daksh Robot) खतरनाक वस्तुओं का पता लगाने, उन्हें नियंत्रित करने और नष्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
दक्ष रोबोट, भारत का पहला एंटी टेरर रोबोट (Anti Terror Robot) है। इस राबोट को 500 मीटर की दूरी से नियंत्रित की जा सकती है। यह रोबोट बायोलॉजिकल, केमिकल और रेडियोलॉजिकल हथियारों को भी नष्ट करने की क्षमता रखता है।