गैल्वेनोमीटर के द्वारा विद्युत धारा की प्रबलता (Intensity of Electric Current) मापा जाता है। गैल्वेनोमीटर का आविष्कार विलियम थॉमसन (William Thomson) ने किया था।
इस यंत्र से समांतर क्रम में एक निम्न प्रतिरोध को जोड़कर आमीटर तथा श्रेणीक्रम में जोड़कर वोल्टमीटर बनाते हैं।
इस यंत्र की सहायता से 10-6 एम्पियर तक की विद्युत धारा को मापा जा सकता है।
एमीटर द्वारा धारा का परिमाण मापा जाता है। यह परिपथ में श्रृंखलाबद्ध क्रम में जोड़ा जाता है।
यंत्र |
उपयोग |
आमीटर |
विद्युत धारा के मापन में |
वोल्टामीटर |
विभवांतर के मापन में |
एनीमोमीटर |
विभवांतर के मापन में हवा की गति एवं दिशा के मापन में |
ऑडियोमीटर |
ध्वनि की तीव्रता मापन में |
साइक्लोट्रॉन |
आवेशित कणों के त्वरण के मापन में |
फैदोमीटर |
समुद्र की गहराई के मापन में |
हाइग्रोमीटर |
वायु की आद्रता के मापन में |
लेक्टोमीटर |
दूध की शुद्धता के मापन में |