तापमापी (थर्मामीटर) में गैलियम (Gallium) का उपयोग पारा के विकल्प के रूप में किया जाता है। अतः विकल्प (2) सही उत्तर होगा।
गैलियम धातु कमरे के ताप से ऊपर द्रव अवस्था में पाया जाता है।
- पारा –39°C पर जमता है, अत: इससे निम्न ताप ज्ञात करने के लिए अल्कोहल तापमापी का प्रयोग किया जाता है। अल्कोहल –115°C पर जमता है।
- प्लेटनिम प्रतिरोध तापमापी के द्वारा –200°C से 1200°C तक के ताप को मापा जाता है।
- तापयुग्म तापमापी का उपयोग –200°C से 1600°C तक के तापों के मापन के लिए किया जाता है।
- थर्मामीटर का आविष्कार फॉरेनहाइट ने किया।