प्रतिस्कंदक विषों के प्रतिविष - प्रतिकारक (Antidote) के रूप में विटामिन 'K' का प्रयोग किया जाता है।
Note :-
इस विटामिन को रुधिरस्रावरोधी पदार्थ ( Antihemorrhagic factor) कहते हैं। इसकी कमी वाले व्यक्तियों का ऑपरेशन आसानी से नहीं किया जा सकता, क्योंकि अधिक रुधिर बह जाने का डर बना रहता है।
अतः उपरोक्त सभी विकल्पों में से विकल्प (d) सही होगा।