जयप्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Act) के दौरान मिली।
वस्तुतः आंदोलन की शुरुआत (9 अगस्त, 1942) के दिन ही सभी प्रमुख कांग्रेसी नेता गिरफ्तार कर लिए गए। जो कांग्रेसी नेता गिरफ्तार न हो सके थे, उन्होंने गुप्त रूप से असंगठित जनता को निर्देश किए।
इसमें जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया तथा अरुणा आसफ अली के नाम प्रमुख हैं।