भारत के संविधान में राष्ट्रपति (President) पर महाभियोग (Impeachment) की विधि यू.एस.ए. (USA) के संविधान से अपनाई गई है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 61 राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का उपबंध करता है।
अतः उपरोक्त सभी विकल्पों में से विकल्प (a) सही होगा।