Ans : यदि बहुत सारे आवेश एक-दूसरे पर क्रिया-प्रतिक्रिया कर रहे हों, तो किसी एक आवेश पर लगने वाला कुल बल का मान सभी अन्य आवेशों के कारण अलग-अलग लगनेवाले बलों के सदिश योग के बराबर होता है।
माना कि q1, q2, q3,..........,qn आवेश एक-दूसरे के साथ क्रिया-प्रतिक्रिया प्रदर्शित कर रहे हैं। तब q2 आवेश पर लगानेवाला कुल बल