यह उष्णकटिबंधीएशिया की प्रमुख फसल है। भारतवर्ष में 3 मिलियन हेक्टेaयर से ज्यादा क्षेत्र में इसकी खेती की जाती है। गन्ना प्रजनन संस्थान कोयम्बटूर द्वारा गन्ने की कई उन्नत किस्में विकसित की गई हैं। गन्ने की उन्नत किस्मों में वेरायटी COC671, HM658, CO668, CO8152, CO997 आदि प्रमुख हैं।