भारत में संसद की वित्तीय समितियों में लोक लेखा (Public Accounts Committee), प्राक्कलन (Estimates Committee) और लोक उपक्रम समितियां (Public Undertaking Committee) शामिल हैं।
Note :-
सरकार की वित्तीय समितियां सरकार के बजट निर्माण, खर्चे और कार्य निष्पादन की गहन छानबीन करने का काम करती हैं और इस प्रकार वित्तीय मामलों में कार्यपालिका का संसद के प्रति उत्तरदायित्व सुनिश्चित होता है।
अतः उपरोक्त सभी विकल्पों में से विकल्प (d) सही होगा।