मानव शरीर में यकृत (Liver) में विटामिन 'ए' की काफी मात्रा संचित रहती है। विटामिन 'ए' का रासायनिक नाम रेटिनॉल (Retinol) है, जिसकी कमी से शरीर में रतौंधी हो जाती है। इस विटामिन को संक्रमण रोधी विटामिन भी कहते हैं, जिसका प्रमुख स्रोत दूध, मक्खन, अंडा, मछली का तेल, गाजर इत्यादि हैं।
अतः उपरोक्त सभी विकल्पों में से विकल्प (a) सही होगा।