एड्स वायरस का आनुवंशिक पदार्थ एक सूची आर.एन.ए. होता है।
Note :
- HIV एक रेट्रोवायरस है, जिसका अर्थ है कि यह एकल रेशीय आर०एन०ए० को अपनी आनुवंशिक सामग्री के रूप ले जाता है।
- एड्स रोगी की प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है।
- HIV वायरस एड्स के लिए जिम्मेवार है। एड्स (HIV) का संक्रमण शारीरिक तरल के माध्यम होता है तथा इन तरलों में रक्त (Blood), वीर्य, माँ का दुध (Mother Milk), ऊत्तक द्रव्य (Tissue Fluid एवं योनि द्रव्य (Vaginal Fluid) है, जिनसे संक्रमण होता है इसके विपरीत पसीना, आंसू, लार, मुत्र आदि से संक्रम नहीं हो सकता।
HIV संक्रमण विभिन्न रीतियों से हो सकता है :
- दूषित रक्ताधान
- संक्रमित सूइयां एवं शल्य क्रिया के उपकरण
- असुरक्षित यौन संबंध