टायफॉएड बीमारी के कारण : यह एक संक्रामक रोग है जो कि सालमोनेला टाइफाई नामक जीवाणु से उत्पन्न होता है।
यह जीवाणु रोगी के मलमूत्र एवं रक्त में पाया जाता है। यह जीवाणु घरेलू मक्खी द्वारा संक्रमण होता है।
टायफॉएड बीमारी के कुछ लक्षण :
- सिरदर्द, आमाशय दर्द भी होता है।
- मानसिक तनाव।
- बुखार, उत्पन्न होगा।
- भूख की अरुचि हो जाता है।
नियंत्रण : यह रोग हो जाने पर उच्च प्रतिजैविक दवाओं का प्रयोग करना चाहिए।
रोकथाम : टीका का प्रयोग होना चाहिए।