मानव विकास (Human development) : मानव विकास से तात्पर्य लोगों के विकल्पों को विकसित करने और परिवर्द्धित करने की प्रक्रिया से हैं। अर्थात् मानव के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक विकास के विकल्पों को परिवर्द्धित करने की प्रक्रिया ही मानव विकास है।