सूचक कितने प्रकार के होते हैं? Soochak Kitne Prakar Ke Hote Hai?
1,057 views
3 Votes
3 Votes
सूचक कितने प्रकार के होते हैं? Or, Soochak Kitne Prakar Ke Hote Hai? Or, सूचक के प्रकारों की व्याख्या करें।

1 Answer

3 Votes
3 Votes
 
Best answer

सूचक सामान्यतः चार (4) प्रकार के होते हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं :

  • गृह निर्मित सूचक (Home-made Indicator) : वे सूचक जिन्हें घरों में भी तैयार किए जा सकते हैं, उसे गृहनिर्मित सूचक कहा जाता है।

जैसे- हल्दी पत्र, अड़हुल फूल का प्रयोग कर बनाए गए लिटमस पत्र, लाल पत्ता गोभी पत्र इत्यादि।

  • प्राकृतिक सूचक (Natural Indicator) : वे सूचक जो प्रत्यक्ष रूप से प्राकृतिक पदार्थों से बनाए जाते हैं, उन्हें प्राकृतिक सूचक कहा जाता है।

जैसे- लिटमस पत्र, फिनॉल्फथेलीन, हल्दी पत्र इत्यादि।

  • सार्वत्रिक सूचक (Universal Indicator) : दो या दो से अधिक प्रकार के रजकों द्वारा तैयार किए गए सूचक को सार्वत्रिक सूचक कहा जाता है।
  • ऑलफैक्ट्री सूचक (Allfactory Indicator) : वे पदार्थ जो किसी अम्लीय या क्षारीय माध्यमों में अपने गंध परिवर्तन के द्वारा पदार्थ के अम्लीय या क्षारीय होने की सूचना देते हैं, उसे ऑलफैक्ट्री सूचक कहा जाता है।

जैसे- लवंग का तेल, प्याज, वेनिला इत्र इत्यादि।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES