यंग इंडिया पत्रिका (Young India Pamphlets) क्रांतिकारी गतिविधियों के साथ जुड़ी नहीं थी।
यंग इंडिया पत्रिका का संपादन महात्मा गांधी ने किया था। महात्मा गांधी अहिंसक आंदोलन के समर्थक थे।
वर्ष 1913 में सोहन सिंह भाकना ने हिंदुस्तान एसोसिएशन ऑफ दि पैसिफिक कोस्ट नामक संस्था की स्थापना की।
इस संस्था ने गदर नामक अखबार निकाला, जिससे इस संस्था का नाम भी गदर पार्टी पड़ गया।
युगांतर तथा संध्या पत्रिकाएं भी क्रांतिकारी गतिविधियों से संबंधित थीं।