1906 में मिंटो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक वर्ग प्रार्थना की ।
1 अक्टूबर, 1906 को आगा खां के नेतृत्व में मुसलमानों का एक शिष्टमण्डल तत्कालीन वायसराय लार्ड मिन्टो से शिमला में मिला।
शिष्टमंडल ने प्रांतीय केंद्रीय व स्थानीय निकायों में निर्वाचन हेतु मुसलमानों के लिए विशिष्ट स्थिति की मांग की।
इस मांग के जवाब में मिंटो ने मुसलमानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके राजनैतिक अधिकारों और हितों की भारत में रक्षा की जाएगी।