जनहित याचिका की धारणा अमरीकी गणराज्य देश से उत्पन्न हुई।
भारत में जनहित याचिका की अवधारणा अमेरिका से लिया गया है।
जनहित याचिका लोकहित भावना पर कार्य करती है।
भारत में जनहित याचिका को प्रारम्भ करने में पी०एन० भगवती का महत्वपूर्ण योगदान है।
जनहित याचिका, कार्यपालिका तथा विधायिका को उनमें संवैधानिक कर्तव्य करने के लिए बाध्य करती है।
साथ ही यह भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की सुनिश्चितता करती है।