प्रतिदीप्ति लैम्प एवं टेलीविजन की पिक्चर टयूब प्रप्तिदीप्ति परिघटना द्वारा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं, जो – Pratidipti Lamp Evam Television Ki Picture Tube Pratidipti Parighatna Dwara Prakash Utsarjit Karte Hain Jo
(A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है।
(B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है।
(C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है।
(D) टेलीविजन टयूब में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है।