अम्ल (Acid) और क्षार (Base) को जल में मिलाने की प्रक्रिया उष्माक्षेपी (Exothermic) होती है। अम्ल और क्षार के बीच यही समानता है। अतः विकल्प (4) सही उत्तर होगा।
अम्ल (Acid) : बॉयल के अनुसार वैसे पदार्थ जो स्वाद में खट्टा, उच्च विलायक शक्ति युक्त, नीला लिटमस पत्र को लाल करने वाला तथा धातु के साथ हाइड्रोजन गैस देता है, अम्ल कहलाता है।
जैसे – HCI, H2SO4, HNO3 आदि।
अम्ल में फिनॉफ्थैलिन का रंग रंगहीन तथा क्षारक में गुलाबी रंग हो जाता है।
भस्म या क्षार (Base) : वैसा पदार्थ जो स्वाद में कड़वा, लाल लिटमस पत्र को नीला, साबुन की तरह चिकनाहट वाला, दाहक तथा अम्ल के साथ लवण देता है, भस्म कहलाता है।
जैसे –NaOH, KOH, NH4OH, आदि।
Note : pH = –log [H+] होता है।