भारतीय नेता मौलाना मुहम्मद अली (Maulana Muhammad Ali) ने लंदन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था
मई, 1930 को साइमन कमीशन की रिपोर्ट प्रकाशित हुई। राजनीतिक संगठनों ने कमीशन की सिफारिशों को अस्वीकार कर दिया। कांग्रेस के प्रमुख नेता जेल में थे।
ब्रिटिश सरकार ने निराशा एवं असंतोष के वातावरण में नवंबर, 1930 में लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन बुलाया। सम्मेलन में कुल 89 प्रतिनिधियों ने भाग लिया किंतु कांग्रेस ने भाग नहीं लिया।
भाग लेने वालों में प्रमुख थे -
- तेजबहादुर सप्रू,
- श्री निवास शास्त्री,
- मुहम्मद अली,
- मुहम्मद शफी,
- आगा खां,
- फजलुल हक,
- मुहम्मद अली जिन्ना,
- होमी मोदी,
- एम.आर. जयकर,
- मुंजे, भीमराव अम्बेडकर तथा
- सुन्दरसिंह मजीठिया आदि।