ट्रांसफार्मर (Transformer) : ट्रांसफार्मर का कार्य, उच्च धारा पर निम्न प्रत्यावर्ती वोल्टता को निम्न धारा पर उच्च वोल्टता में तथा निम्न धारा पर उच्च प्रत्यावर्ती वोल्टता को अधिक धारा पर निम्न वोल्टता में परिवर्तित करना है।
परिणमन का अनुपात : Input voltage और Output voltage के अनुपात को परिणमन अनुपात कहते हैं।