बायोपाईरेसी (जैविक चोरी) : किसी के के राष्ट्र या उससे संबंधित लोगों से बिना व्यवस्थित अनुमोदन व क्षतिपूरक भुगतान जैव संसाधनों का उपयोग बायोपाइरेसी कहलाता है।
बायोपाइरेसी का एक उदाहरण है सदाबहार)। इस पौधे से विनक्रिस्टिन और विनब्लास्टिन जैसे अल्केल्वायड प्राप्त किए गए जिनका उपयोग कैंसर के इलाज लिए किया जाता है।
विनक्रिस्टिन का एली लिली कंपनी ने पेटेंट प्राप्त कर उसका व्यवसायीकरण किया, परंतु सदाबहार पौधा जो मेडागास्कर देश का निवासी है उस देश को कोई राशि प्राप्त नहीं हुई।