महाबलिपुरम के सात पैगोडा पल्लव कला से संबंध है । भारत के दक्षिण में पल्लव वंश ने कला और साहित्य को संरक्षण प्रदान किया ।
Note:-
नरसिंह वर्मन-I ने महाबलिपुरम का रथ मंदिर बनाये जिसे तटमंदिर भी कहा जाता है ।
नरसिंह वर्मन - I पल्लव वंश के महानतम शासक थे ।
चालुक्य वंश के महानतम शासक पुलकेशिन-II को पराजित नरसिंह वर्मन-I ने किया । महामल्ल की उपाधि भी नरसिहम वर्मन प्रथम ने धारण किया।