अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह 10 डिग्री चैनल से एक-दूसरे से अलग है ।
Note :-
बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार द्वीप समूह अवस्थित है।
ग्रेट चैनल निकोबार से इंडोनेशिया को अलग करता है ।
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की प्रशासनिक राजधानी पोर्ट ब्लेयर है ।
भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन ज्वालामुखी अंडमान में अवस्थित है ।
अंडमान और निकोबार की सबसे ऊँची चोटी सैडल पीक है जिसकी ऊँचाई 732 मीटर है ।
(i) अंडमान निकोबार के तीन द्वीप का नाम बदला गया है— रॉस द्वीप को अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप जाना जाएगा।
(ii) नील द्वीप को अब शहीद द्वीप के नाम से जाना जाएगा ।
(iii) हैवलॉक द्वीप को अब स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा