1632 ई. में सर्वप्रथम पटना में डच ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रवेश हुआ। इतिहासकार ओम प्रकाश ने 1632 ई. में पटना में डच फैक्टरी की स्थापना संबंधी तथ्य प्रस्तुत किए हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण उसी वर्ष बंद हो गई। वर्तमान में डच फैक्टरी का वह स्थान पटना कॉलेज के नाम से जाना जाता है।