प्राकृतिक वनस्पति (Natural Vegetation) : वैसे घास, झाड़ियाँ तथा पौधे जो बिना मनुष्य की सहायता (Help) के उपजते हैं, उन्हें प्राकृतिक वनस्पति (Prakritik Vanaspati) कहा जाता है।
कुछ पौधे छोटे होते हैं, जिन्हें झाड़ी कहा जाता है।जैसे - कैक्टस तथा फूलों वाले पौधे इत्यादि।
इसके अतिरिक्त बहुत से लंबे वृक्ष (Tall Trees) होते हैं, उनमें से कुछ में बहुत शाखाएँ तथा पत्तियाँ होती हैं। जैसे - नीम, आम।
तो कुछ वृक्ष ऐसे होते हैं, जिनमें पत्तियों (Leaves) की मात्रा बहुत कम होती है। जैसे- नारियल।