सैय्यद अहमद खां (Sir Syed Ahmed Khan) ने कहा था कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था।
1888 ई. में सर सैय्यद अहमद खां ने एक संयुक्त भारतीय राजभक्त सभा (United Indian Patriotic Association) बनाई, जिसका स्पष्ट उद्देश्य कांग्रेस के प्रचार को निष्फल बनाना था और लोगों को कांग्रेस से दूर रखना था ।