ओंकोजीन (Oncogene) सम्बन्धित कर्करोग से हैं।
ओकोजीन एक असामान्य जीव है जो कैंसर (कर्क रोग) की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार होता है।
कैंसर एक प्रकार की असंगठित ऊतक वृद्वि की बीमारी है जो कोशिकाओं के अनियंत्रित विभाजन तथा विकास के कारण होती है।
तपेदिक और आंत्र ज्वर जीवाणु जनित तथा पीलिया विषाणु जनित बीमारी है।
कीमोथेरेपी कैंसर रोग के उपचार में सहायक है।
रेडॉन गैस का कैंसर के इलाज में उपयोग किया जाता है।