क्रिप्स मिशन (Cripps Mission) 1942 ई. में भारत आया था।
क्रिप्स मिशन 23 मार्च, 1942 ई. में भारत आया था। इस मिशन ने 30 मार्च, 1942 को अपनी योजना प्रस्तुत किया था।
गाँधीजी ने क्रिप्स योजना के बारे में कहा "यह एक आगे की तारीख का चेक था जिसका बैंक नष्ट होने वाला था"।
क्रिप्स प्रस्ताव को कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग ने अस्वीकार कर दिया था।
क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के अधिकारिक वार्ताकार पंडित नेहरू एवं मौलाना आजाद थे।
1946 ई० कांग्रेस का अधिवेशन मेरठ में हुआ इसके अध्यक्ष जे०बी० कृपलानी थे।