अनुशीलन समिति एक क्रांतिकारी संगठन (Revolutionary Organisation) था।
बंगाल में कुल 19 समितियों के होने के प्रमाण मिलते हैं। इसमें वर्ष 1902 में मिदनापुर में ज्ञानेन्द्र नाथ बसु द्वारा और कलकत्ता में प्रमथ मित्र, जतींद्र नाथ बनर्जी, बारींद नाथ घोष, भूपेन्द्र नाथ दत्त द्वारा समितियां स्थापित की गई थीं।
अरबिंद घोष कलकत्ता अनुशीलन समिति के मार्गदर्शक थे।