दण्डकारण्य में इन्द्रावती-सबरी गोदावरी नदी सहायक नदियाँ है।
इन्द्रावती एवं सबरी नदी गोदावरी नदी की सहायक नदी है।
इसकी अन्य सहायक नदी है पेंगांग, प्राणहिता, मंजीरा आदि।
दंडकारण्य पूर्वी मध्य भारत का भौतिक क्षेत्र है, इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़, ओड़िशा एवं आंध्र प्रदेश राज्यों के हिस्से शामिल हैं।
इन्द्रावती एवं साबरी नदी दण्डकारण्य क्षेत्र में ही प्रवाहित होती है।
इन्द्रावती नदी पर चित्रकोट जलप्रपात स्थित है। इसे भारत का निआग्रा जल प्रपात भी कहा जाता है।
साबरी नदी छत्तीसगढ़ एवं उडिसा के बीच सीमा बनाती है।