दिल्ली सल्तनत (Delhi Sultanate) के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम स्थायी सेना का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी (Allauddin Khilji) ने किया था
Note : अलाउद्दीन खिलजी केंद्रीय शासन व्यवस्था की दृष्टि से संपूर्ण भू-राजस्व एवं राज्य-वित्त व्यवस्था का व्यापक रूप से पुनरावलोकन किया और उसने अपने व्यापक अधिनियमों के द्वारा उन्हें नया स्वरूप प्रदान करके चलाया। भूमि की पैमाइश के आधार पर लगान का निर्धारण करता था। बिस्वा को पैमाइश की मानक इकाई निर्धारित किया था।