कचरा प्रबंधन : कचरे को एक जगह एकत्र कर उसका वैज्ञानिक तरीके से समुचित निपटारा करने को कचरा प्रबंधन कहते हैं।
बड़े-बड़े शहरों, मनोरंजन या पर्यटन स्थलों इत्यादि भीड़-भाड़ वाले जगहों में कचरे को एकत्र करने के लिए बड़ी बड़ी धनिया रखी जाती है।
जैव निम्नीकरणीय तथा जैव निम्नीकरणीय पदार्थों के लिए अलग-अलग धनिया होती है हमारे दैनिक जीवन के क्रियाकलापों से उत्पन्न कचड़े के अलावे उद्योगों से निष्कासित तरल अपशिष्ट एवं विभिन्न प्रकार के मल जल को भी पाइपों के द्वारा एक जगह एकत्रित कर समुचित निपटारा किया जाता है।