पांचवी पंचवर्षीय योजना लिखें। Paanchvi Panchvarshiya Yojana Likhen.
124 Views
5 Votes
पांचवी पंचवर्षीय योजना लिखें। Or, Paanchvi Panchvarshiya Yojana Likhen.

1 Answer

1 Vote
 
Best answer

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन के साथ आत्मनिर्भरता (self dependent) प्राप्त करना था। (1975-76) में आपातकाल के कारण योजना की अवधि अवरुद्ध हुई।

केंद्र में सत्ता परिवर्तन के साथ जनता पार्टी की सरकार ने  पाँचवी योजना की अवधि को 1 वर्ष घटा दिया, अर्थात वित्त वर्ष (1978-79) की जगह यह योजना (1977-78) में पूरी होनी थी।

एक नई योजना (छठी योजना, 1978-83) की शुरुआत जनता पार्टी द्वारा की गई जिससे रोलिंग प्लान कहा गया। 

1980 में केंद्र में सत्ता परिवर्तन के साथ कांग्रेस ने छठी योजना की शुरुआत (1980-85) अवधि के लिए की। 

लेकिन इस समय जनता पार्टी की छठी योजना के 2 वर्ष पूरे हो चुके थे। कांग्रेस सरकार ने पहले वर्ष (1978-79) को पांचवी योजना में जोड़ दिया (जिसे जनता पार्टी सरकार ने घटाकर 4 वर्ष कर दिया था)। 

इस तरह पांचवी योजना अधिकारिक रूप से पुनः 5 वर्षों की हो गई (1974-79) दूसरे वर्ष (1979-80) को कांग्रेस सरकार ने एक वार्षिक योजना का वर्ष घोषित किया।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]
Total Visitors :

CATEGORIES