Ans : किसी परमाणु के नाभिक से जब एक $\alpha$-कण बाहर निकलता है तो उसके परमाणु संख्या में 2 इकाई की कमी आती है, तथा परमाणु द्रव्यमान में 4 इकाई की कमी आती है। और जब एक $\beta$-कण बाहर निकलता है, तो उसके परमाणु संख्या में एक इकाई की बढ़ोत्तरी होती है। और परमाणु द्रव्यमान में किसी प्रकार की परिवर्तन नहीं होता है।