लेजर किरणों (Laser Kiranon) की कुछ प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित है—
(i) प्रत्येक लेजर का विकिरण अत्यधिक तीक्ष्ण एवं दैशिक होता है।
(ii) प्रत्येक लेजर में एक एक्टिव पदार्थ का उपयोग होता है जो ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदल देता है।
(iii) प्रत्येक लेजर में एक पम्पिंग स्रोत होता है जो ऊर्जा को पावर देता है।
(iv) प्रत्येक लेजर अम्पलीफाई होनेवाले प्रकाश बीम को एक्टिभ मैटेरियल से होकर भेजते हैं।