अनुच्छेद 352 के अधीन पहली आपातकाल उद्घोषणा वर्ष 1962 में चीन युद्ध के समय, दूसरा पाकिस्तान द्वारा वर्ष 1971 में अघोषित युद्ध में एवं तीसरा आंतरिक अशांति के आधार पर वर्ष 1975 में की गई।
ध्यातव्य है कि मूल संविधान के अनुच्छेद 352 के आंतरिक अशांति' के स्थान पर 44वें संविधान संशोधन (1978) से 'सशस्त्र विद्रोह' प्रतिस्थापित किया गया है।
अतः उपरोक्त सभी विकल्पों में से विकल्प (c) सही होगा।