आपातकाल (25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977) भारतीय इतिहास में 21 महीने का वह समय था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की सलाह पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद (Falakuddin Ali Ahmed) ने भारतीय संविधान की धारा 352 के अंतर्गत आंतरिक आपात के आधार पर आपातकाल की घोषणा की थी।
Note :-
44वें संविधान संशोधन द्वारा अनु. 352 में आंतरिक अशांति के स्थान पर सशस्त्र विद्रोह के आधार पर आपात की घोषणा का प्रावधान किया गया है।
अतः उपरोक्त सभी विकल्पों में से विकल्प (a) सही होगा।