अनुच्छेद 123 के तहत संसद के सत्र में न रहने की स्थिति में राष्ट्रपति किसी तत्काल आवश्यकता के संदर्भ में अध्यादेश जारी कर सकता है। राष्ट्रपति द्वारा इस प्रकार जारी अध्यादेश छः महीने के लिए लागू रहता है जबकि संसद के समवेत होने से छः सप्ताह की समाप्ति पर प्रवर्तन में नहीं रहेगा ।
अतः उपरोक्त सभी विकल्पों में से विकल्प (b) सही होगा।