डॉ.ए.एल. श्रीवास्तव (Dr.L.K. Srivastava) ने अपनी पुस्तक 'मुगलकालीन भारत' में लिखा है कि शाहजहां का शासनकाल भारत के मध्ययुगीन इतिहास में स्वर्ण युग के नाम से प्रसिद्ध है।
यह केवल कला और कला में भी वास्तुकला की दृष्टि से ही सत्य माना जा सकता है। जे. एन. सरकार और वी. ए. स्मिथ शाहजहां के काल को स्वर्णकाल मानने के पक्ष में नहीं हैं। एस. आर. शर्मा ने शाहजहां के काल को स्पष्ट रूप से मुगल काल का स्वर्णकाल माना है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।