बम्बई योजना का प्रस्ताव भारत के प्रसिद्व उद्योगपतियों के एक समूह ने तैयार किया था, जिसमें जे०आर०डी० टाटा, घनश्याम दास बिड़ला, जॉन मथाई आदि थे। इस योजना को बिरला-टाटा प्लान के नाम से भी जाना जाता था। इस योजना की प्रमुख बातें निम्नथी-
- इस योजना ने नियोजित अर्थव्यवस्था को स्वीकारा।
- इसने विदेशी पूंजी निवेश रहित योजना का प्रस्ताव रखा।
- इसने राज्य अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।