कर्क संक्रांति (Kark Sankranti) : इस दिन सूरज कर्क रेखा (Tropic of Cancer) पर अवस्थित होती है, जिसके कारण उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) में सर्वाधिक लंबे दिन एवं सर्वाधिक छोटी रात होती है, जबकि दक्षिणी गोलार्ध (Southern Hemisphere) में इस दिन सर्वाधिक छोटे-छोटे दिन एवं लंबी रात होती है।